UPPCS प्रारंभिक परीक्षा में बड़ा बदलाव, मगर RO/ARO पर बनाई कमेटी, छात्र नाराज़ | Khabron Ki Khabar

  • 48:11
  • प्रकाशित: नवम्बर 14, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) की पहल पर उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने बड़ा फैसला लेते हुए छात्रों की मांगें मान ली हैं. अब PCS प्री एग्‍जाम (PCS Pre Exam) एक ही शिफ्ट में होगा. प्रयागराज में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद यह निर्णय लिया गया है. वहीं समीक्षा अधिकारी (Review Officers) और सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officers) एग्‍जाम को स्‍थगित कर दिया गया है. आयोग ने समीक्षा अधिकारी (Review Officers) और सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officers) को रद्द कर दिया है. साथ ही यह परीक्षा भी अब एक ही दिन में होगी. इस परीक्षा के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है. यह समिति तय करेगी कि समीक्षा अधिकारियों और सहायक समीक्षा अधिकारियों की भर्ती परीक्षा को कैसे आयोजित किया जा सकता है. समिति सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद जल्‍द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी.

संबंधित वीडियो