Mark Zuckerberg ने Joe Biden-Kamala Harris प्रशासन पर लगाए Meta पर दबाव बनाने के आरोप

  • 3:19
  • प्रकाशित: अगस्त 27, 2024

मेटा (Meta) के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Facebook CEO Mark Zuckerberg) ने आरोप लगाया है कि जो बाइडन-कमला हैरिस प्रशासन ने कोविड से संबंधित पोस्ट को हटाने के लिए मेटा की टीमों पर बार-बार दबाव बनाया था। अमेरिकी संसद की न्यायिक समिति को लिखी चिट्ठी में जुकरबर्ग ने आरोप लगाया है कि 2021 में बाइडेन, हैरिस प्रशासन ने कोविड से जुड़ी सामग्री को फेसबुक से हटाने का दबाव बनाया था, जुकरबर्ग में कहा, 'किसी प्रशासन के दबाव में नहीं आना चाहिए था, अब लगता है कि सामग्री नहीं हटानी चाहिए थी'. मार्क जुकरबर्ग के इस खुलासे का रिपब्लिकन में स्वागत किया है.

संबंधित वीडियो