अर्बन नक्सल केस में खुलासा, प्लांट किए गए थे सबूत

  • 5:35
  • प्रकाशित: फ़रवरी 11, 2021
भीमा कोरोगांव हिंसा और अर्बन नक्सल मामले में आरोपियों के वकीलों ने बड़ा खुलासा किया है. उनका दावा है कि आरोपियों में से एक रोना विल्सन के लैपटॉप से बरामद साजिश के मेल खुद उन्होंने नहीं लिखे थे बल्कि प्लांट करवाए गए थे. वकील मिहिर देसाई के मुताबिक, पुणे कोर्ट के आदेश पर मिले हार्ड डिस्क के क्लोन को अमेरिका के अर्सनाल डिजिटल फोरेंसिक लैब भेजा गया था. लैब की रिपोर्ट के अनुसार, सभी 10 के 10 पत्र मालवेयर के जरिए प्लांट किए गए थे.

संबंधित वीडियो