भारती सिंह ने लगाई बिग बॉस के घर में चिंगारी- यूं भड़के कंटेस्टेंट

  • 3:34
  • प्रकाशित: नवम्बर 22, 2021
वीकेंड के वार के पर बिग बॉस के घर मे लॉफ्टर क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने दस्तक दी है. भारती की घर में दस्तक थोड़ी बचपन की भी याद दिलाती है. जब हमारी पेरेंट्स पहले तो की गई गलती को प्यार से आईस्क्रीन या टॉफी देकर उगलवाते थे, और उसके बाद जमकर क्लास लगाते थे, कुछ ऐसा ही भारती ने किया पहले तो आईस्क्रीम टास्क करवाकर घर का माहौल खुशनुमा कर दिया और बाद में थप्पड़ मारने वाले टास्क में सारी कसर निकाल दी.

संबंधित वीडियो