Baba Ramdev EXCLUSIVE: Sidharth Shukla और Shefali Jariwala की कम उम्र में मौत पर क्या बोले योग गुरु?

  • 3:31
  • प्रकाशित: जुलाई 01, 2025

Baba Ramdev Exclusive Interview: सिधार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शैफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की अचानक मृत्यु पर योग गुरु रामदेव बोले कि आदमी का मूल स्वभाव और डीएनए उसके जीवन को निर्धारित करता है। उन्होंने कहा कि आदमी की सहज आयु कम से कम डेढ़ सौ से दो सौ साल की होती है, लेकिन हमने अपने जीवनशैली और खानपान के कारण अपने शरीर पर बोझ बढ़ा लिया है। उन्होंने कहा कि आदमी यदि ठीक ठाक चलता रहे तो सौ साल तक बूढ़ा नहीं होगा। | Baba Ramdev On Shefali Jariwala's Death | Shefali Jariwala News #BabaRamdev #ShefaliJariwala #Bollywood #ActressShefaliJariwala #BreakingNews

संबंधित वीडियो