नासिक में मस्जिदों के आसपास अजान से पहले और 15 मिनट बाद तक लाउडस्पीकर पर भजन की इजाजत नहीं
प्रकाशित: अप्रैल 18, 2022 03:32 PM IST | अवधि: 2:21
Share
महाराष्ट्र में मस्जिदों पर लाउडस्पीकरों का मुद्दा गर्माता जा रहा है. नासिक में मस्जिद के आसपास 100 मीटर के अंदर अजान से पहले और अजान के 15 मिनट बाद लाउडस्पीकर पर भजन बजाने पर पाबंदी लगाई गई है. इससे बीजेपी नाराज है.