Bengaluru Techie Suicide: बेंगलुरु में इंजीनियर ने न्याय में देरी की वजह से दी जान?

  • 17:13
  • प्रकाशित: दिसम्बर 10, 2024

हमारे देश में करोड़ों लोग हैं जो अपने मुक़दमों में न्याय के इंतज़ार में अपनी ज़िंदगी बेचैनी से गुज़ार रहे हैं उनका दिन का चैन और रात की नींद उसमें ख़त्म हो रही है लेकिन न्याय है कि हाथ में आता ही नहीं. कहते हैं कि न्याय मिलने में देरी न्याय न मिलने के समान है. Justice Delayed Is Justice Denied भारत में अदालतों में न्याय के इंतज़ार में तारीख़ पर तारीख़, तारीख़ पर तारीख़, ये इंतज़ार ही आदमी को तोड़ डालता है और कई बार मौत के मुंह में भी ले जाता है ऐसा ही एक मामला आज सामने आया जो सुर्ख़ियों में है.

 

संबंधित वीडियो