Atul Subhash Case: बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने देशभर में एक नई बहस छेड़ दी है. उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए थे और कई धाराओं में मामले दर्ज कराए थे. इसके बाद पत्नी और ससुराल वालों पर हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए अतुल ने करीब डेढ घंटे का सुसाइड वीडियो और 40 पेज का सुसाइड नोट छोड़कर आत्महत्या कर ली. हालांकि अब इस मामले में उनकी पत्नी के परिवार से बयान सामने आए हैं और उन्होंने आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि हमें उनकी मौत का अफसोस है, लेकिन हम दोषी नहीं हैं.