Bengaluru News: बेंगलुरु में अतुल सुभाष की ख़ुदकुशी के बाद सवालों का पूरा सिलसिला है। खुदकुशी के पहले उनके वीडियो और चिट्ठी में परिवार, पुलिस, अदालत सब पर आरोप हैं। उनका बेंगलुरु में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इघर जांच के लिए बेंगलुरू पुलिस उसके ससुराल, उत्तर प्रदेश के जौनपुर के लिए रवाना हो गई है। परिवार घर लौट रहा है।