बेंगलुरु: मजाक बना अतिक्रमण पर एक्‍शन, कहीं पानी का पाइप तोड़ा तो कहीं 10 इंच की दीवार

  • 2:47
  • प्रकाशित: सितम्बर 13, 2022
किसी के भी समझ से यह परे होगा कि किसी घर के बाहर लगे पानी के पाइप ने किस तरह अतिक्रमण किया होगा, लेकिन कहीं पानी का तोड़ा गया तो कहीं घर के बाहर की 10 इंच की दीवार. हालांकि अतिक्रमण कर घर और अपार्टमेंट बनाए गए हैं, उन्‍हें महानगर पालिका शायद छूना भी नहीं चाहती. 

संबंधित वीडियो