पश्चिम बंगाल में राजनीतिक बवाल जारी है. बुधवार को कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. पुलिस ने BJP कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. बीजेपी राज्य की क़ानून व्यवस्था का मुद्दा लगातार उठा रही है. बीजेपी का आरोप है कि उसके कई कार्यकर्ता राजनीतिक हिंसा के शिकार हुए हैं. बीजेपी का ये भी कहना है कि राज्य में अराजकता का माहौल है और इसके लिए ममता बनर्जी ज़िम्मेदार हैं. उधर राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने राज्य में स्थिति सुधारने के उद्देश्य से चार प्रमुख राजनीतिक दलों की बुधवार को बैठक बुलाई है. बातचीत से बंगाल में स्थिति सुधरने की उम्मीद है.