Bengal Files Controversy: कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अब अपनी आने वाली फिल्म 'द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files)' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 1940 के दशक के दौरान अविभाजित बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा को दर्शाती है, जिसमें 1946 का डायरेक्ट एक्शन डे और 1946 का नोआखली दंगा, जो एक हिंदू नरसंहार था, जैसी घटनाएं शामिल हैं. ऐसे में फिल्म की ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी हंगामा हुआ और डायरेक्टर ने आरोप लगाया कि स्क्रीनिंग अचानक रोक दी गई.