नंदीग्राम से बीजेपी प्रत्याशी शुभेन्दु अधिकारी (Suvendu Adhikari ) ने चुनाव अधिकारियों से शिकायत की है कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)ने अपने नामांकन में जानकारी छिपाई है. उनके खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों की जानकारी हलफनामे में नहीं दी है. कभी ममता बनर्जी के करीबी रहे शुभेन्दु अधिकारी का कहना है कि हलफनामे में 6 अहम तथ्य छिपाए गए हैं, जिनके आधार पर पर्चा रद्द किया जाना चाहिए. बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होना है. कुल 8 चरणों में 294 सीटों पर पश्चिम बंगाल में वोट डाले जाने हैं.