गोवा में बीफ़ व्यापारियों की हड़ताल ख़त्म

  • 3:03
  • प्रकाशित: जनवरी 10, 2018
गोवा में बीफ़ व्यापारियों ने अपनी चार दिनों की हड़ताल राज्य सरकार और पुलिस के इस आश्वासन के बाद वापस ले ली है कि कर्नाटक से आने वाले माल को पुलिस की सुरक्षा मिलेगी. इससे पहले पुलिस के साथ गोरक्षक कर्नाटक से गोवा मीट ला रहे ट्रकों को ये कह कर रोक रहे थे कि उनके पास मुनासिब काग़ज़ात नहीं हैं. इससे राज्य भर में बीफ़ की कमी हो गई है.

संबंधित वीडियो