भारतीय राजनीति के साथ देश-दुनिया की अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल मची हुई है. हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कमाई की बात करें तो उसे लेकर हैरतअंगेज आंकड़ा सामने आया है. राज्यसभा में यह मुद्दा उठा था. 2021-22 में बीसीसीआई की कमाई 7606 करोड़ रुपये थी, जबकि खर्च 3604 करोड़ रुपये रहा था. इसका फायदा खिलाड़ियों के साथ ही क्रिकेट और भारतीय सरकार को भी होता है. बीसीसीआई ने 2020-21 में 845 करोड़ रुपये का टैक्स दिया था, वहीं 2019-20 में 882 और 2017-18 में 596 करोड़ रुपये का टैक्स दिया था. बीसीसीआई दूसरे खेल संघों से कितना आगे है, इस बारे में बता रहे हैं हमारे सहयोगी विमल मोहन.