BB13: सीक्रेट रूम में जाएंगे Siddharth Shukla या होंगे नॉमिनेट, जानें सच? Kapil Sharma पर क्‍यों भड़के को-स्‍टार?

  • 3:58
  • प्रकाशित: नवम्बर 06, 2019
Bigg Boss 13 के प्रोमो में दिखाया गया था कि Siddharth Shukla को 'बिग बॉस' घर से बाहर कर देंगे. लेकिन अब खबर है कि सिद्धार्थ न तो घर से बाहर होंगे और न ही सीक्रेट रूम में जाएंगे. अब सवाल उठता है सिद्धार्थ को उनके हिंसक व्यवहार के लिए क्या सजा दी जाएगी? तो वहीं, The Kapil Sharma Show से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें कीकू शारदा Kapil Sharma को मजेदार अंदाज में डांटते नजर आ रहे हैं. टीवी की गपशप में गुंजन भारद्वाज से जानें टेलीविजन की दुनिया के लेटेस्ट अपडेट्स...

संबंधित वीडियो