The Great Indian Kapil Show: क्यों फ्लॉप हो रहा है कपिल शर्मा का नया शो? | NDTV India

  • 1:20
  • प्रकाशित: जुलाई 11, 2025

The Great Indian Kapil Show: एक वक्त था जब कपिल शर्मा के शो का मतलब था हंसी के ठहाके और पूरा परिवार एक साथ। लेकिन OTT पर धमाकेदार वापसी करने वाला 'The Great Indian Kapil Show' अब दर्शकों को बोर कर रहा है। चौंकाने वाली रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के व्यूज लगातार गिर रहे हैं और यह 'फ्लॉप' होने की कगार पर है। कई दर्शकों का मानना है कि शो में अब वो पुरानी वाली बात नहीं रही। वही घिसे-पिटे जोक्स, रिपीटेड कंटेंट और पैसे देकर हंसाई जाने वाली ऑडियंस के चलते शो का असली मज़ा गायब हो गया है।

संबंधित वीडियो