खबरों की खबर : शाहीन बाग में अव्‍यवस्‍था की बैरिकेडिंग!

  • 18:22
  • प्रकाशित: फ़रवरी 14, 2020
CAA और NRC के ख़िलाफ़ जारी शाहीन बाग़ के धरने को दो महीने हो गए हैं. इस धरने की वजह से दिल्‍ली को नोएडा से जोड़ने वाला कालिंदी कुंज का रास्‍ता भी दो महीने से बंद है. शाहीन बाग़ का पूरा इलाक़ा पुलिस बैरिकेड्स से चारों तरफ़ से बंद है और कैसे डेढ़ सौ मीटर में जारी धरना ढाई किलोमीटर तक एक अलग दुनिया में तब्दील हो गया है. शाहीन बाग़ से कई किलोमीटर पहले ही नोएडा की सुपरनोवा बिल्डिंग के पास पहला पुलिस का बैरिकेड लगा हुआ है, ये बैरिकेड उत्तर प्रदेश की पुलिस ने लगाया हुआ है.

संबंधित वीडियो