भूकंप से तबाह हुआ नेपाल का गोरखा ज़िला

नेपाल में भूकंप के दौरान गोरखा जिला सबसे ज्यादा प्रभावितों में रहा, जहां से भारतीय सेना का करीब दो सौ साल पुराना रिश्ता है। लिहाजा सेना के डॉक्टर और जवान जी जीन से जुटे हैं, मुश्किल की इस घड़ी में बचाव मिशन की अगुवाई भी गोरखा रेजिमेंट के ही एक ऑफिसर के हाथों है।

संबंधित वीडियो