'लव जिहाद' को लेकर छिड़ी बहस के बीच सुन्नी मुसलमानों की सबसे बड़ी दरगाह आला हजरत दरगाह से ताल्लुक रखने वाले दारूल इफ्ता ने एक फतवा दिया है कि इस्लाम में लव जिहाद जैसी कोई चीज नहीं होती. लड़की को धोखा देने का इस्लाम से ताल्लुक नहीं है. मुस्लिम शादी में नियम है कि लड़के वाले लड़की का हाथ मांगे उसके घर जाएंगे और निकाह में भी पहले लड़की से पूछा जाएगा कि उसे ये निकाह कबूल है या नहीं और एक बार नहीं तीन बार पूछा जाएगा. ऐसे में धोखा देकर शादी करने का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है.