बैंकों को पार्टनरशिप का मॉडल अपनाना होगा: वित्त मंत्रालय की काफ्रेंस में बोले PM मोदी

  • 7:33
  • प्रकाशित: नवम्बर 18, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्रालय की काफ्रेंस में बैंकिंग सेक्‍टर में सुधारों पर अपनी बात रखी. पीएम मोदी ने कहा कि आप दाता हैं और सामने वाला याचक है, इस भावना को छोड़कर अब बैंकों को पार्टनरशिप का मॉडल अपनाना होगा. उन्‍होंने कहा कि कठिन से कठिन काल खंड में दुनिया डगमगाई, लेकिन भारत का गरीब टिका रहा क्‍योंकि जन धन अकाउंट की ताकत थी.

संबंधित वीडियो