Bangladesh Violence: Sheikh Hasina को 'White Man' से डर था, किस पर लगाया था आरोप

  • 5:04
  • प्रकाशित: अगस्त 07, 2024

शेख हसीना को जिन हालातों में इस्तीफा देकर अपना मुल्क छोड़ना पड़ा है, उसके लिए अब 'विदेशी दखल' का दावा भी किया जा रहा है.शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने इस तख्तापलट के पीछे अमेरिका का हाथ होने का शक जाहिर किया है.एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'अमेरिका मजबूत सरकार नहीं चाहता. वो बांग्लादेश में कमजोर सरकार चाहता है. वो एक ऐसी सरकार चाहता है जिसे नियंत्रित कर सके. वो शेख हसीना को नियंत्रित नहीं कर पाए.'

संबंधित वीडियो