बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा की घटनाओं का भारत में विरोध बढ़ता जा रहा है. बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े रहे चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद माहौल और बिगड़ा है. कट्टरपंथियों के हिंदू समुदाय पर हमले बढ़े हैं. हिंदू समुदाय भी सड़कों पर आकर अपना विरोध जता रहे हैं. दूसरी ओर, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया-सुन्नी के बीच टकराव और हिंसा बढ़ती जा रही है. जबकि रूस-यूक्रेन के बीच की जंग का असर अब रूस की इकोनॉमी पर पड़ने लगा है. यूक्रेन से कहीं ज्यादा आबादी होने के बाद भी रूस को नए सैनिकों की भर्ती में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.