Bangladesh Violence: 1971 से 2024 के बीच कब कब भारत की मदद से Sheikh Hasina परिवार और सरकार बची?

  • 23:54
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2024

Bangladesh Violence: बांग्लादेश की सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री मानी जाने वाली शेख हसीना का दिनदहाड़े तख्तापलट हो गया। उन्होंने ना सिर्फ अपनी कुर्सी गंवानी पडी बल्कि प्रधानमंत्री आवास से तुरंत निकलना पड़ा। देश छोड़ना पड़ा। दुनिया में करीब 200 देश हैं लेकिन उनको संकट में भारत याद आया। ऐसा इसलिए हुआ कि आधी सदी का बांग्लादेश का इतिहास यही बताता है कि हर संकट में सहयोग का संबल भारत ने ही दिया है।

संबंधित वीडियो