Bangladesh Floods: बांग्लादेश बाढ़ पर विदेश मंत्रालय का जवाब, गुमटी नदी पर बने डैम के कारण नहीं है

  • 2:39
  • प्रकाशित: अगस्त 23, 2024

Bangladesh Floods: बांग्लादेश में चल रही कुछ खबरों का भारत के विदेश मंत्रालय नेसाफ़ खंडन किया है असल में अंतरिम सरकार के हिस्सा नाहिद इस्लाम ने एक बैठक के बाद वहाँ पत्रकारों से कहा कि भारत के असहयोग का उदाहरण है कि बिना जानकारी त्रिपुरा की गुमटी नदी पर बने डुमंबर डैम को खोल दिया गया जिस से वहाँ बाढ़ आ गई भारत के विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान देकर कहा कि ये बिलकुल सही नहीं है पिछले कुछ दिनों में इस इलाक़े में ज़बरदस्त बारिश हुई है जिसके कारण पानी निचले इलाक़ों से होता हुआ बांग्लादेश पहुँचा वैसे ये डैम सीमा से १२० किलोमीटर दूर है। ३० मीटर इसकी ऊँचाई है और इससे बनने वाली बिजली में से 40MW बांग्लादेश को जाता है

संबंधित वीडियो