Bangladesh Crisis: बांग्लादेश से भारत विरोधी बयानबाजी क्यों, Yunus पर कितना यकीन करे भारत?

  • 17:57
  • प्रकाशित: अगस्त 07, 2024

बांग्लादेश में बीते 3 दिन बेहद नाटकीय रहे | शेख हसीना से 15 सालों की सत्ता छिनी एक बगावत की आंधी चली जो हिंसक हो उठी, जिसमें कब राजनीतिक विरोधी, कट्टरपंथी और विदेशी ताकतें शामिल होती गईं। शेख हसीना को इसका आभास नहीं हुआ होगा। 45 मिनट की डेडलाइन पर उन्होंने अपना निवास गणभवन छोड़ा , फिलहाल भारत में हैं , भविष्य पर अनिश्चितता है ।

संबंधित वीडियो