बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद गुरुवार को अंतरिम सरकार का गठन हो गया. नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के प्रमुख की शपथ ले ली. अंतरिम सरकार में 16 सदस्य शामिल किए गए हैं. इनमें से 13 सदस्यों को भी राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने शपथ दिलाई. अंतरिम सरकार बनने के बाद अब बांग्लादेश कौन सा रास्ता अख्तियार करेगा, भारत समेत पूरी दुनिया की निगाहें इस पर टिकी हैं. 'नोतून बांग्ला' को रिझाने में चीन, पाकिस्तान और अमेरिका भी जुट गए हैं. आइए समझते हैं वो 6 कारण जिनके लिए बांग्लादेश भारत के साथ बना रहेगा.