बेंगलुरु में कूड़े में तब्दील हुई झील, आसपास के लोगों का रहना मुश्किल

बेंगलुरु के वेरतूर लेक के आसपास रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है और अब वे सड़कों पर उतर आए हैं। बदबू पहले से थी, बाद में झाग का पहाड़ बना और अब कभी दिन में तो कभी रात में आग की लपटें पानी से निकलने लगती हैं।

संबंधित वीडियो