Banega Swasth India | Cinema बदलाव लाने का एक सशक्त माध्यम है: Laapataa Ladies Actor Pratibha Ranta

  • 1:24
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2024

 एनडीटीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले पब्लिक हेल्थ कैंपेन (NDTV Public Health Campaign) का 11वां सीज़न आज से शुरू हो चुका है. एनडीटीवी के इस कैंपेन का आगाज एक्टर आयुष्मान खुराना ने किया. 'बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान' एनडीटीवी और डेटॉल के बीच एक सहयोग है, जो स्वच्छ और स्वस्थ भारत को बढ़ावा देता है. पिछले दस सालों से यह अभियान (Banega Swasth India) भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों में से एक बनकर उभरा है. साल 2014 से, एनडीटीवी-डेटॉल 'स्वस्थ' बदलाव में सबसे आगे रहा है.

 

संबंधित वीडियो