भाषण देने से नहीं, सफाई करने से साफ होगा इंडिया : अमिताभ बच्चन

  • 0:56
  • प्रकाशित: सितम्बर 03, 2016
बनेगा स्‍वच्‍छ इंडिया अभियान के एंबेसडर महानायक अमिताभ बच्‍चन और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने जेजे हॉस्पिटल में सफाई कर स्‍वच्‍छता अभियान में योगदान दिया. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने कहा, 'हम यहां केवल भाषण नहीं देने आए हैं, हम यहां स्‍वच्‍छता में अपना योगदान देने आए हैं. हम उदाहरण बनने आए हैं. जहां आप रहते हैं, उसके दस गज के दायरे को साफ करना शुरू कर दें, तो पूरा शहर साफ हो जाएगा.'

संबंधित वीडियो