आज दुनिया के 20 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में से 14 भारत में हैं.विश्व स्वास्थय संगठन के मुताबिक हर एक मिनट में दो भारतीय की मौत वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारी से हो जाती है.पिछले साल इसी वजह से दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी लगानी पड़ी .उस वक्त दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सेफ जोन से 70 गुणा तक बढ़ गया था.ऐसा दोबारा ना हो इसलिए एक एक्शन प्लान बना.इसी प्लान के तहत गुड़गांव में 13 हजार sq feet में बना enclosure लोगों के लिए राहत लेकर आया है.