बालासोर : अस्पलात में भर्ती घायल परिजनों की देख रहे राह, घर पहुंचने की है चाह | Ground Report

ओडिशा रेल हादसे में घायल लोगों का बालासोर जिला अस्पताल के अलावा विभिन्न अस्पतालों में इजाल जारी है. बेड पर पड़े घायलों को अपने परिजनों का इंतजार है. साथ ही सभी की यही चाह है कि वो किसी तरह जल्दी से अपने घर पहुंच जाएं. देखें बालासोर जिला अस्पताल ग्राउंड रिपोर्ट. 

संबंधित वीडियो