फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मंगलवार को उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे. हालांकि, उनके मंदिर पहुंचने से पहले ही वहां हंगामा खड़ा हो गया. बजरंग दल के कार्यकर्ता मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी. उनकी मांग थी कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को मंदिर में प्रवेश ना करने दिया जाए. इस दौरान पुलिस और बजरंग दल कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई.