Bahraich Wolf Attack: बच्चे को उठा कर ले गया था Bhediya, पिता ने बताई उस रात की पूरी कहानी

  • 7:18
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2024

Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश का बहराइच इन दिनों भेड़ियों (Behraich Wolf Terror) से आतंकित है. नेपाल की सीमा से सटे बहराइच के करीब 30 गांवों के लोग पिछले दो महीने से खादमखोर भेड़ियों से इस कदर खौफजदा हैं कि घर से निकलने में भी खौफ खाते हैं. हो भी क्यों न, भेड़िए अब तक 8 लोगों को अपना शिकार जो बना चुके हैं. पिछले दो महीनों में सात बच्चे और एक महिला इन आदमखोर भेड़यों की भेंट चढ़ चुके हैं, वहीं दो दर्जन लोगों घायल हो चुके हैं. वन विभाग ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक और भेड़ए को पकड़ लिया है. अब तक चार भेड़िए पकड़े जा चुके हैं, अब सिर्फ 2 की तलाश है. इस पूरे ऑपरेशन को कैसे दिया जा रहा है

संबंधित वीडियो