Bahraich Bhediya News | बहराइच में बच्चों को निशाना बना रहे भेड़िए, रात-रात भर जागकर पहरा दे रहे लोग

  • 4:15
  • प्रकाशित: अगस्त 28, 2024

Bahraich Bhediya News: भागो...भागो..भेड़िया आया, बिल्कुल ऐसा ही खौफ उत्तर प्रदेश का बहराइच इन दिनों झेल (Behraich Wolf Terror) रहा है. नेपाल की सीमा से सटे बहराइच के करीब 30 गांवों के लोग पिछले दो महीने से खादमखोर भेड़ियों से आतंकित हैं. हो भी क्यों न, भेड़िए अब तक 8 लोगों को अपना शिकार जो बना चुके हैं. पिछले दो महीनों में सात बच्चे और एक महिला इन आदमखोर भेड़यों की भेंट चढ़ चुके हैं, वहीं दो दर्जन लोगों घायल हो चुके हैं. चार भेड़िए और आतंक इतना कि इन गांव वालों का खाना-पीाना, उठना-बैठना और बाहर जाना तक मुहाल हो गया है. क्या बच्चे और क्या बड़े और क्या बूढ़े, सभी इन आदमखोरों के आतंक के साये में जी रहे हैं.

संबंधित वीडियो