Bagh Nakh: किन तथ्यों और तर्कों के आधार पर इतिहासकार London वाले बाघ नख को असली नहीं मान रहे?

  • 4:20
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2024
छत्रपति शिवाजी ने जिस बाघनख को लंदन से भारत लाने को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार अपनी बहुत बड़ी उपलब्धि मान रही है, उस बाघ नख पर इतिहासकारों ने शंका जताई है। इतिहासकारों को लगता है कि ये वो बाघ नख नहीं है जिसके जरिए शिवाजी महाराज ने अफजल खान का काम तमाम किया था। इतिहासकारों की उंगली पकड़कर विपक्षी पार्टियां भी सरकार पर सवाल उठा रही हैं।

 

संबंधित वीडियो