Badlapur Encounter: Akshay Shinde को दफनाने के लिए जमीन न मिलने का मामला, HC में अर्जी देगा परिवार

  • 3:39
  • प्रकाशित: सितम्बर 27, 2024

बदलापुर आरोपी और एनकाउंटर में मारे गए अक्षय शिंदे का परिवार आज फिर से बॉम्बे हाई कोर्ट जा रहा है। वजह है अक्षय शिंदे को मरने के बाद भी दो गज जमीन का ना मिलना, पहले बदलापुर में विरोध के बाद कल अंबरनाथ में उसे दफनाने की तैयारी थी लेकिन वहां भी एम एन एस के विरोध के चलते महानगर पालिका ने कानून व्यवस्था का कारण बताते हुए इनकार कर दिया।

संबंधित वीडियो