ऑनलाइन खतरों का विश्लेषण करने वाली एक कंपनी रिकॉर्डर फ्यूचर ने अपनी एक रिपोर्ट में ये दावा किया है कि कई चीनी हैकरों ने भारत के बिजली घरों में मैलवेयर डाले हो सकते हैं. उनके मुताबिक मुंबई में अक्टूबर में जो पावर कट हुआ था उसकी वजह ये भी हो सकती है. रिपोर्ट का दावा है कि भारत के कई संवेदनशील आधारभूत ढांचों पर चीनी हैकर ऐसे हमले कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में ऐसी संदिग्ध घुसपैठ की कोशिशें बहुत बढ़ी हैं. दो बंदरगाह भी इन हैकरों के निशाने पर हैं.