त्रेता युग में हनुमान जी ने रावण की लंका को जलाया, और कलियुग में एक बंदर ने पूरे श्रीलंका को अंधेरे में डुबो दिया! 9 फरवरी को पूरे श्रीलंका में ब्लैकआउट हो गया, और इसके पीछे वजह थी सिर्फ एक बंदर! इस ब्लैकआउट से लाखों लोग परेशान हो गए—गर्मी में तड़पते रहे, इंटरनेट डाउन हो गया, और पानी की सप्लाई भी ठप! आखिर ये बंदर कहां से आया? और कैसे पूरे देश को अंधेरे में डाल दिया? जानिए इस अजीबोगरीब खबर की पूरी डिटेल इस वीडियो में!