बड़ी खबर : इशरत जहां के बारे में हेडली के खुलासे पर गरमाई सियासत

  • 34:13
  • प्रकाशित: फ़रवरी 11, 2016
आतंकवादी डेविड हेडली ने बताया कि इशरत जहां 'लश्कर-ए-तैयबा की आतंकी थी। इशरत जहां को 15 जून 2004 में अहमदाबाद के पास एक एंकाउटर में मार गिराया गया था। उस समय कहा गया था कि वो अपने तीन साथियो के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री को मारने के लिए गुजरात पंहुची थी। हेडली के खुलासे पर भी अब राजनीति होने लगी है।

संबंधित वीडियो