अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में दो दिन बिता रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां कई योजनाओं की नींव रखी और बुनकरों के लिए कदम उठाते दिख रहे है। तो बड़ी खबर में आज प्रधानमंत्री के बनारस दौरे पर डालेंगे एक नजर और जानेंगे कि क्या पीएम के ये पहल बुनकरों के हालात बदल पाएंगे?