दिल्ली सरकार ने स्कूलों में मैनजमेंट कोटा को खत्म कर दिया है। सिर्फ गरीब बच्चों के लिए 25 प्रतिशत कोटा रहेगा। अब 75 फीसदी सीटे आम बच्चों के लिए उपलबध होंगे। ये फॉर्मूला सभी स्कूलों के लिए लागू होगा। आदेश नहीं मामने पर मान्यता खत्म होगी और सरकार टेकओवर भी कर सकती है।