देश की राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार शाम को हुए कम तीव्रता वाले IED विस्फोट से कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई. विस्फोट स्थल विजय चौक से करीब डेढ़ किमी की दूरी पर है जहां बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीटिंग रिट्रीट समारोह के चलते राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. डीसीपी सेंट्रल सिंघल के अनुसार, यह मामूली विस्फोट था और कोई भी घायल नहीं हुआ. कुछ कारों को विस्फोट के कारण नुकसान पहुंचा . सीआईएसएस (Central Industrial Security Force) ने कहा है किइजरायली दूतावास के नजदीक हुए इस विस्फोट के मद्देनजर सभी एयरपोर्ट, प्रमुख संस्थानों और सरकारी बिल्डिंगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है और सुरक्षा बढ़ाई गई है.