Delhi Yamuna Water Level: देश की राजधानी दिल्ली हर बरसात के बाद पानी-पानी दिखती है. सावन के बादल यहां भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बरस रहे हैं. वहीं यमुना का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. लेवल डेंजर मार्क तक पहुंच चुका है इसके चलते नदी के पास के इलाकों में खतरा बढ़ गया है.