अमेरिका (US) ने आखिरकार वैक्सीन निर्माण (Vaccine Patent Rules) को लेकर पेटेंट संबंधी नियमों में ढील के भारत के प्रस्ताव का समर्थन करने का फैसला किया है. भारत, द. अफ्रीका समेत 57 देश लंबे समय से अस्थायी छूट की मांग कर रहे थे. भारत दुनिया की 80% वैक्सीन खुद बना रहा है और पेटेंट छूट से वैक्सीन उत्पादन तेज होगा. दवा कंपनियां (Pharma Companies) ट्रिप्स (Trips) के नियमों को लेकर काफी सख्त रही हैं. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने पिछले महीने ही डब्ल्यूटीओ (WTO) की बैठक में यह मुद्दा उठाया था. बाइडेन प्रशासन के समक्ष भारतीय राजदूतों, सीनेटरों ने भी इसका समर्थन किया था. लिहाजा इसे बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है.