शुरुआती जांच में ये दावा किया जा रहा है कि पक्षी के टकराने से विमान का ऑक्सीजन टैंक फट गया और ये हादसा हो गया..लेकिन दूसरी तरफ सवाल ये भी कि क्या सच में प्लेन क्रैश हुआ? या फिर इस विमान को मार गिराया गया? क्या रूस से बदला लेने के लिए दुश्मन की कोई साजिश थी? सुत्रों के अनुसार जब विमान क्रैश होने वाला था, तब पायलटों ने रूसी वायुसेना को एक डिस्ट्रेस कॉल यानी संकटकालीन कॉल भेजा था लेकिन पुतिन की वायुसेना की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। तब रूसी वायु सेना एक यूक्रेनी ड्रोन हमले का जवाब दे रही थी।