PM Ayushman Yojana: छत्तीसगढ़ (Chhattsiagrh) में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Health Scheme) के तहत इलाज कराने वाले मरीजों के लिए चिंता की स्थिति बन गई है. दरअसल, निजी अस्पतालों ने बकाया भुगतान को लेकर योजना के तहत इलाज न करने की चेतावनी दी है. लगभग तीन महीने से 1500 करोड़ रुपये का भुगतान रुका हुआ है, जिससे छोटे अस्पतालों के संचालन में मुश्किलें बढ़ गई हैं.