राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में ज़ोरदार बहस के साथ शुरू हुई है. सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि इस मामले जल्द सुनवाई की जरूरत क्या है, सुनवाई टाली जाए और ये सुनवाई 2019 के आम चुनाव के बाद हो क्योंकि कोर्ट के फैसले का देश में बड़ा असर पड़ेगा. लेकिन दूसरे पक्ष की ओर से भी कहा गया कि कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है लिहाजा सुनवाई शुरू कि जाए. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट ने 2019 के बाद सुनवाई कराने की मांग ठुकरा दी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पांच-सात जजों की बेंच में सुनवाई की मांग पर भी सवाल उठाए..अब इसी बेंच में 8 फ़रवरी से अंतिम बहस शुरू होगी.