अयोध्या में आज दीपोत्सव मनाया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में हैं. उन्होंने ही कार्यक्रम की शुरुआत की. अयोध्या में आज साढ़े पांच लाख दीप जलाए गए हैं. इस उपलब्धि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है. अयोध्या को बहुत खूबसूरती से सजाया गया है और पूरी अयोध्या में रोशनी की गई है. इमारतों को भी सजाया गया है.