अयोध्या मामले की सुप्रीम कोर्ट में भले ही सुनवाई पूरी हो गई हो और उम्मीद की जा रही है कि मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई जो 17 नवंबर को रिटायर होने जा रहे हैं उससे पहले फ़ैसला आ जाएगा. लेकिन अब इस मामले में एक नया विवाद उठ खड़ा हो गया है. मध्यस्थता प्रस्ताव में सुन्नी वक्फ़ बोर्ड के मस्जिद पर दावा छोड़ने के सवाल पर बोर्ड और मुस्लिम पक्षकार बंटे हुए दिखते हैं.